लाखों रुपये के आभूषण और नगदी चोरी

गौरव सिंघलदेवबंद। नगर के मोहल्ला फौलादपुरा में अज्ञात चोर लाखों रुपये के आभूषण और नगदी चोरी कर ले गए।  पीडित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। मोहल्ला फौलादपुरा निवासी फहीम की पत्नी तरन्नुम ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया है कि वह विगत दिवस परिवार के साथ बाहर गई हुई थी। इसी का लाभ उठाते हुए अज्ञात चोर मेन गेट का ताला तोडक़र उसके घर में घुस गए और घर के भीतर अलमारी में रखी लाखों रुपये की नगदी समेत सोने-चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। सुबह होने पर पड़ोसियों ने गेट का ताला टूटा देखा तो उन्हें घटना की जानकारी दी। तरन्नुम ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post