एमसीए प्रथम सेमेस्टर में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज का रिजल्ट शत-प्रतिशत

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर।  श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के छात्रों ने एमसीए में शत-प्रतिशत रिजल्ट देकर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। आज एमसीए प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची तैयार की गयी। मेरिट सूची में पूर्णिमा मिश्रा ने 81.71, रिया पाल ने 81.24 एवं निशांत वत्स ने 80.76 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर कम्प्यूटर एप्लीकेशन के विभागाध्यक्ष निशांत कुमार राठी, कॉलेज की डीन एकेडमिक्स सुचित्रा त्यागी ने सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाश को छूने की आशा व्यक्त की।
विद्यार्थियों को सम्मानित करने के मौके पर महाविद्यालय के निदेशक के साथ संकाय के डीन निशांत राठी एवं प्रवक्ता नीतू सिंह, प्रवीण कुमार, अमित त्यागी, संजयकान्त त्यागी, डा. प्रमोद कुमार, विकास कुमार, मौ. युसुफ, हिमांशु होरा, अंकुर रोहेला, विश्वास कुमार, राहुल गौतम, निधि, विधि, सिद्धांत गर्ग, नवनीत चौहान, अजय कुमार, कपिल कुमार, राहुल मैनवाल, सुमित, शुभम तायल, राधिका मिततल, हंस कुमार एवं मनोज पुण्डीर, दिने यादव आदि ने सभी को बधाई दी।
Comments