शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी ईशा दुहन ने आज अधिकारियों संग कांवड यात्रा को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु कांवड मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होने सिसौना, मदीना चौक, अहिल्याबाई चौक, शिवचौक, बझेडी, बरला, छपार, पुरकाजी, भूराहेडी चैकपोस्ट आदि स्थानो पर पहुंचकर भौतिक निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा श्रावण माह प्रारंभ होने में तीन दिन शेष है। सभी संबंधित विभाग एवं अधिकारी अलर्ट मोड पर आ जाएं। कांवड यात्रा को शान्तिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराना तथा शिवभक्त कांवडियो को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराना हम सभी का दायित्व है।
निरीक्षण केे दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि कांवड यात्रा से सम्बन्धित रूट पर बेरीकेटिंग, सडको की मरम्मत एवं विद्युत तारो का कार्य, विद्युत पोल पर शीट, ट्रांसफार्मर की बैरिकेटिंग आदि महत्वपूर्ण कार्य प्रत्येक दशा में आगामी दो दिनो में पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि कांवडियो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होने कहा कि कांवड शिविर बाएं ओर स्थापित किये जाये जिससे किसी कांवडियां को रोड पार करने की कठनाई न हो। उन्होंने कहा की कावड़ यात्रा के दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए