साहित्य मित्र संस्था ने वित मंत्री एवं रेलमंत्री को ज्ञापन भेजा, वरिष्ठ नागरिकों एवं पत्रकारों को रेल भाड़े में छूट देने की मांग

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। साहित्य मित्र संस्था सामाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक एवं राष्ट्र भाषा प्रचारक संस्था ने भारत सरकार के वितमंत्री सीतारमण को वरिष्ठ नागरिकों एवं पत्रकारों को कोविड काल से पहले की तरह रेल यात्रा में 50 प्रतिशत छूट देने का निवेदन इसी बजट में पुनः शुरू करने का किया है। बता दें कि कोविड काल में यह छूट बंद कर दी गई थी। 

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को देकर निवेदन किया गया है कि कोविड काल से पहले की तरह से मिल रही छूट फिर लागू की जाए। साहित्य मित्र के अध्यक्ष पत्रकार एवं साहित्य कार मदन सिंघल ने अतिरिक्त जिला उपायुक्त अंतरा सेन को दोनों ज्ञापन सौंपे। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वरिष्ठ नागरिकों को मिलती छूट बंद करने से दिक्कत आ रही है। 
बता दें कि साहित्य मित्र संस्था ने तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन भेजा था तो संज्ञान लेते हुए राजधानी शताब्दी एक्स्प्रेस एवं तुरंतो में भी पत्रकार एवं उनकी पत्नी को आधे भाड़े में साल में दो बार घुमने के लिए छूट दी थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post