छह लोगों को "निनेशे-एकुशे सम्मान पदक" से सम्मानित किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बराक नागरिक संसद ने मातृभाषा शहीद दिवस पर छह प्रतिष्ठित नागरिकों को सम्मानित किया। सिलचर प्रेस क्लब में आयोजित शहीद स्मृति समारोह में छह लोगों को "निनेशे-एकुशे सम्मान पदक" से सम्मानित किया गया।  इस दिन के अन्य कार्यक्रमों में एक चर्चा बैठक भी थी। सभ्य समाज में भाषा को लेकर संघर्ष कब तक चलता है? वक्ताओं ने विषय पर अपनी बात रखी कवि-पत्रकार अतिन दास, कवि-पत्रकार विजय भट्टाचार्य, दिलीप कुमार व अन्य मौजूद थे शुरुआत में नागरिक सभा के सचिव शंकर डे ने भाषण दिया। इस दिन, "निनेशे-एकुशे सम्मान पदक" प्राप्त करने वाले छह प्रतिष्ठित व्यक्ति खालिक चौधरी, महुआ चौधरी, प्रोफेसर सुब्रत देव, सुषमा पारख, रूपम नंदीपुरकायस्थ और सुतपा चक्रवर्ती हैं।

Comments