गौरव सिंघल, देवबंद। लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने वाले बसपा प्रत्याशी रहे माजिद अली ने आज अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सांसद इमरान मसूद ने संविधान के नाम पर चुनाव जीता और आज चुनाव जीतने के बाद उनके घरो के बच्चें संविधान का मखौल बना रहे है। जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सांसद इमरान मसूद सांसद बनने के बाद फतवे देने लगे है। आखिर सांसद इमरान मसूद कहा के मुफ्ती है, जो उन्हें पता है सडक पर नमाज कुबूल होंगी या नहीं। उन्होंने जनता का वोट लेकर जनता को ठगने का काम किया है। अब वो भाजपा की भाषा बोल रहे है। माजिद अली ने सांसद चंद्रशेखर के बयान का समर्थन करते हुए उनके बयान को सही बताया है। उन्होंने सांसद इमरान मसूद के बयान को मुस्लिमो के हितो पर कुठाराघात बताते हुए कहा की उन्हें संसद में जनता ने इसलिए भेजा की वो कौम के मुद्दों को संसद व सड़को पर उठा सके, इसलिए नहीं की वो कौम पर फतवा थोंपने लगे। उन्होंने कहा की वह जनता के बीच रहकर जनता की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा की हार-जीत चुनाव में लगी रहती है। वह जनता के सहयोग से दोबारा मैदान में आएंगे और समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उसकी समस्या को हल कराने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि जब सड़को से कावड़ यात्रा निकल सकती है और अन्य धार्मिक जुलूस व कार्यक्रम आयोजित हो सकते है तो क्या 20 मिनट के लिए नमाज नहीं पढ़ी जा सकती है। इस दौरान सय्यद अली, बसपा नेता तसस्वुर गौड़, मशरूर गाड़ा, इफ्तिखार प्रधान सहित हमेत उनके समर्थक मौजूद रहे।