जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल ने बाढ के दृष्टिगत ढमोला नदी पर चल रहे सफाई कार्यों का प्रशासनिक एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने ढमोला नदी में सिल्ट इत्यादि की सफाई के लिए लगाई गयी पॉकलेन मशीनों द्वारा किए जा रहे सफाई कार्य को भी देखा।

जिलाधिकारी ने बाढ़ के दृष्टिगत जे वी जैन कॉलेज, गॉड फील्ड कॉलेज सहित अन्य स्थलों पर बनाए जाने वाले राहत शिविरों की व्यवस्था को भी देखा तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मनीष बंसल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नदी में से जो भी मलबा और कूडा निकल रहा है उसे तत्काल ट्रालियों के माध्यम से निर्धारित स्थान पर डलवाया जाए। उन्होने ढमोला नदी के किनारे बाढ से प्रभावित होने वाले पंजाबी बाग, नुमाईश कैम्प सहित अन्य क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान संबंधित विभागों से कहा कि सौंपे गये उत्तरदायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करें। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त राजेश यादव, उप जिलाधिकारी सदर युवराज सिंह, तहसीलदार सदर अमित कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments