सांसदों ने पश्चिम की रेल सुविधाओं का मुद्दा लोकसभा में उठाया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। आजादी के बाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर मुजफ्फरनगर, शामली को पर्याप्त सुविधाएं प्राप्त नहीं हुई है। इस उपेक्षा को मुद्दा बनाकर सहारनपुर मंडल की कैराना की युवा इकरा हसन ने आज लोकसभा में लोक महत्व के अविलंबनीय मुद्दे के तहत कहा कि शामली से वैष्णव देवी को ट्रेनें चलाईं जाएं। उनके लोकसभा क्षेत्र के हिंदु धर्मावलंबियों के लिए शामली आदि स्टेशनों से वैष्णव देवी के लिए कोई ट्रेन नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज जहां हाईकोर्ट है और संगम तीर्थ स्थल है वहां आने-जाने के लिए भी शामली से कोई ट्रेन नहीं है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के जरिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की कि यहां से ये प्रमुख ट्रेनें चलाई जाएं और सहारनपुर-दिल्ली रेलवे मार्ग पर जंधेड़ी और रामपुर मनिहारान फाटकों पर ऊपरीगामी पुल बनाए जाएं।

ध्यान रहे 27 वर्षीय इकरा हसन पहली बार लोकसभा की सदस्य चुनी गई हैं। आज उन्होंने लोक महत्व के सवालों को प्रभावशाली ढंग से सदन में रखा। इसी तरह सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ सपा नेता और लोकसभा के लिए पहली बार चुने गए हरेंद्र मलिक ने रेल मंत्री से मांग की कि रैपिड़ रेल को मुजफ्फरनगर तक बढ़ाया जाए। अभी यह ट्रेन मेरठ तक है। हरेंद्र मलिक ने मुजफ्फरनगर में उद्योग धंधों द्वारा भूजल को प्रदूषित किए जाने की समस्या का ध्यान सरकार की ओर दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रदूषण विभाग आंख भींचे हुए हैं और प्रदूषित पानी से कैंसर जैसी घातक बीमारी फैल रही है, फेफड़े खराब हो रहे हैं, आंखों की रोशनी जा रही है। सरकार तत्काल प्रभाव से इस ओर ध्यान दे। पहली बार सांसद चुने गए इमरान मसूद ने सहारनपुर में रेल सुविधाएं बढ़ाने संबंधी कई लोक महत्व के मुद्दे उठाए। रालोद सांसद चंदन चौहान ने भी अपने संसदीय क्षेत्र बिजनौर में रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग की।


Post a Comment

Previous Post Next Post