गौरव सिंघल, सहारनपुर। अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-द्वितीय अविनाश कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि अनवरत एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति के दृष्टिगत 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र, जनक नगर, सहारनपुर से पोषित 11 के0वी0 कम्पनी बाग, लिंक रोड एवं माधो नगर पोषकों से सम्बन्धित 33 के0वी0 यार्ड में नये आईसोलेटर एवं 33 के०वी० फ्यूज सेट लगाये जाने का कार्य कराया जाना है। जिसके मद्देनजर 08 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक उपरोक्त पोषकों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित होने वाले क्षेत्र कम्पनी बाग, लिंक रोड, गढी मलूक, किला नवाबगंज चौक, माधो नगर, नूर बस्ती, बेरी बाग, सुक्खुपुरा, ज्वाला नगर, विष्णुधाम, जाफर नवाज एवं शक्ति नगर आदि शामिल हैं।
कम्पनी बाग, लिंक रोड और माधो नगर क्षेत्र में 08 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक बाधित रहेगी बिजली
byHavlesh Kumar Patel
-
0