गौरव सिंघल, सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक आहूत की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त सहारनपुर डा. हृषिकेश भास्कर यशोद ने सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव को आरटीए की बैठक नियमानुसार प्रत्येक 02 माह के अन्तराल पर कराने के निर्देश दिए। टैम्पो, टैक्सी, आटो चालकों के लिए यूनिफार्म तथा पहचान हेतु बैच के नियम का अनुपालन कडाई से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूनिफार्म पहनने से टैक्सी चालकों में सुरक्षा की भावना का विकास होता है।
मण्डलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने सेफ सिटी के अन्तर्गत सभी निजी बसों में पैनिक बटन एवं सुरक्षित बस का स्टीकर लगवाने के निर्देश दिए ताकि यात्रियों को समस्या होने पर उसका निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन बसों में पैनिक बटन न हो उनका नवीनीकरण न किया जाए। उन्होंने कहा कि परमिट की शर्तों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। परमिट की वैधता समाप्त होने पर रैण्डम चैकिंग कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आरटीए की बैठक में मण्डल के सभी एआरटीओ को भी बुलाया जाए। जनपद में सीएनजी रैट्रोफिटिंग के आवेदन लें तथा जांच प्रक्रिया पूरी कर सीएनजी रैट्रोफिटिंग को प्रोत्साहित किया जाए।
मण्डलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने निर्देश दिए कि परमिट जारी करते समय अन्य व्यवस्थाएं भी देखा जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि आवागमन में किसी प्रकार का व्यवधान न पैदा हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।
उन्होने मण्डल में बस, टैम्पों, टैक्सी, आटो के संचालन के लिए स्थल निर्धारण हेतु मुजफ्फरनगर एवं शामली में समिति गठित नहीं करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए 01 सप्ताह के अंदर समिति के गठन के निर्देश दिए। डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक के दौरान वाहन संबंधी प्रकरणों, परमिटों के नवीनीकरण, परमिट धारकों द्वारा प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की। साथ ही पिछली बैठक में दिए गये निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल, उप परिवहन आयुक्त, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देवमणि भारतीय सहित, एआरटीओ सहारनपुर एम0पी0सिंह तथा यूपीएसआरटीसी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।