गौरव सिंघल, सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल की उपस्थिति में उनके कार्यालय पर माँ शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ मंदिर के पर्यटन अवसंरचना विकास के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में शाकुम्भरी देवी शक्तिपीठ में टीएफसी, पार्किंग, ऑपन ऐयर थिएटर, राही पर्यटन आवास गृह, लैण्डस्केपिंग, फुटपाथ, म्यूरल्स स्कल्पचर्स वाटर फाउण्डेशन, शक्तिपीठ में प्रवेश द्वार काम्पलेक्स, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, साइनेज की स्थापना, पर्यटन सुविधाओं का सृजन, शाकुम्भरी देवी शक्तिपीठ में 51 शक्तिपीठों पर आधारित थीम पार्क के निर्माण की प्रगति एवं वास्तविक रूप रेखा को यथाशीघ्र क्रियान्वित करने के लिए कार्ययोजना बनाई गयी। उप निदेशक पर्यटन ने बताया कि समेकित शाकुम्भरी पर्यटन विकास से सम्बन्धित कुल 11 परियोजनाएं है। जिनमें से 03 परियोजनाओं पर कार्य प्रारम्भ हो चुका है। मंडलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने निर्देश दिए कि शाकुम्भरी क्षेत्र में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न होने पाए। शाकुम्भरी क्षेत्र में कार्यों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन सुरेन्द्र राम, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, डीएफओ श्वेता सैन, उप निदेशक पर्यटन श्रीमती प्रीती श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने दिए माँ शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ मंदिर के पर्यटन विकास को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित करने के निर्देश
byHavlesh Kumar Patel
-
0