जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर एवं मंविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने उत्तराधिकार, खतौनी, घरौनी का वितरण किया

शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुपालन में आज तहसील परिसर में गांव, गरीब, किसान का उत्थान, वरासत / उत्तराधिकार, खतौनी, घरौनी का वितरण समारोह के अन्तर्गत जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री अनिल कुमार ने पात्रो को घरौनी 230 व खतौनी 370 व मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत 05 व्यक्तियों व भूमि सुधार कार्यक्रम में अन्तर्गत आवास आंवटन 3, कुम्हारी कलां 1, मत्स्य पालन मे 5 आवटन के पट्टे व प्रमाण पत्र वितरण किये गये। उन्होने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का शीघ्र से शीघ्र ग्रामीणों को लाभ दिया जाना है। कृषकों को कम से कम समय में कृषकों के घर पर ही राजस्व विभाग द्वारा संचालित योजनओं का लाभ प्रदान किया जाना है। उक्त कार्यक्रम जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में प्रथम बार तहसील जानसठ मुख्यालय पर आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार व जनपद के प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, ब्लाक प्रमुख नरेन्द्र चौधरी व पूर्व मंत्री योगराज सिंहभाजपा मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, अभिषेक चौधरी व रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार व तहसीलदार सतीशचन्द बघेल, बृजेश कुमार, अजय सिंह, नायब तहसीलदार विपिन कुमार व ललित मोहन, सुनील कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार पाल, राजस्व निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा, कमपाल शर्मा व विनोद कुमार शर्मा व खलील अहमद राजस्व निरीक्षक कार्यालय तहसील जानसठ व तहसील जानसठ का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। 
Comments