राखी भेजने को डाक विभाग 10 रूपये में देगा डिजाइनर लिफाफे

शि.वा.ब्यूरो, अहमदाबाद। रक्षाबंधन के लिए डाक विभाग ने अभी से तैयारियाँ आरंभ कर दी हैं। उत्तरी गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि राखी भेजने के लिए विशेष रुप से निर्मित रंगीन डिजाइनर राखी लिफाफे डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये विशेष राखी लिफाफे अहमदाबाद जीपीओ, नवरंगपुरा और रेवड़ी बाजार प्रधान डाकघर के अलावा उत्तरी गुजरात के अंतर्गत अहमदाबाद, गांधीनगर, महेसाणा, अरावली, साबरकांठा, बनासकांठा और पाटन जिलों के प्रधान डाकघरों और चयनित उप डाकघरों में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। बता दें कि इस बार रक्षा बन्धन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जायेगा।

पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि ये डिजाइनर राखी लिफाफे 11 बाई 22 से.मी. आकार के हैं और इनका मूल्य 10/- है। उन्होंने बताया कि डाक शुल्क इसके अतिरिक्त है। उन्होंने बताया कि लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक का लोगो और रक्षाबंधन की डिजाइन के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा और नीचे की तरफ ‘रक्षाबंधन’ लिखा गया है। पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि रंगीन और डिजाइनर होने की वजह से उन्हें अन्य डाक से अलग करने में समय की बचत और रक्षाबन्धन पर्व के पूर्व वितरण करने में भी सहूलियत  होगी।

Comments