काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ 9 अगस्त को

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ की तैयारियों के संबंध में बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि 09 अगस्त को  साइकिल सवार स्वयं सेवकों, विद्यार्थियों द्वारा शहीद स्मृति यात्रा का आयोजन किया जाएगा। सभी स्वयं सेवकों, विद्यार्थियों की साइकिलों पर क्रांतिकारियों द्वारा दिये गये लोकप्रिय नारों की कार्ड बोर्ड की पट्टिकाएं रहेंगी एवं सभी वॉलिन्टियर्स तिरंगा के रंगों की टी-शर्ट में रहेंगे। 

डीएम मनीष बंसल ने बताया कि तिरंगे रंग के 100 गुब्बारें उडाकर आयोजन का शुभारम्भ किया जाएगा। पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन किया जाएगा एवं काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी प्रदर्शित की जाएगी। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों के द्वारा स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। इसी के साथ राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि संबंधित सभी विभाग सौंपी गयी जिम्मेदारियों को अच्छे से समझकर समय से सभी तैयारी पूर्ण करना सुनिश्चित करें। 

बता दें कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। इस ऐतिहासिक घटना को 09 अगस्त, 1925 को लखनऊ जिले के काकोरी में क्रांतिकारियों द्वारा चलाये जा रहे स्वतंत्रता आंदोलन को धन की आवश्यकता के लिए क्रियान्वित किया गया था। इस घटना से क्षुब्ध अंग्रेजी सत्ता ने हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के कुल 40 क्रांतिकारियों पर ब्रिटिश साम्राज्य के विरूद्ध सशस्त्र युद्ध छेड़ने, सरकारी खजाना लूटने व यात्रियों की हत्या करने का मुकदमा चलाया, जिसमें शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी, शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद अशफाक उल्ला खां और शहीद रोशन सिंह को फांसी की सजा सुनाई गयी। 6 अन्य क्रांतिकारियों को कम से कम चार वर्ष की सजा से लेकर अधिकतम कालापानी, आजीवन कारावास तक का दण्ड दिया गया। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार, अपर नगर आयुक्त राजेश यादव, समस्त एसडीएम सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Comments