काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रभक्ति की सांस्कृतिक संध्या का भव्य कार्यक्रम आयोजित

गौरव सिंघल, सहारनपुर। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या के अवसर पर जनमंच सभागार में राष्ट्रभक्ति की सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री बृजेश सिंह, महापौर डॉ0 अजय कुमार, नगर विधायक  राजीव गुंबर, मंडलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों के दलों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों नीरज कुमार एवं रमेश कुमार के दलों ने राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर लोकगायन, नृत्य और रागिनी पर प्रस्तुति दी। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, निदेशक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी डॉ0 शोभित नाहरउपजिलाधिकारी सदर  युवराज सिंह, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता, सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण, गणमान्य व्यक्ति एवं भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post