शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज जिला पंचायत सभागार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उद्यमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान एवं काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वी वर्षगांठ के अवसर पर शताब्दी समारोह को भव्यता के मनाये जाने हेतु अधिकारियो, व्यापारी उद्यमी संगठन, एनजीओ, समाज सेवी संस्थाओ, स्काउट गाइड एवं स्कूलो के प्राचार्यों के साथ समीक्षा बैठक की। कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान को 15 अगस्त तक पूरे हर्ष-उल्लास एवं भव्यता के साथ सभी के जन सहयोग एवं सहभागिता से मनाये। उन्होने कहा कि इस अवसर पर देश के गौरवमयी इतिहास तथा स्वतन्त्रता सेनानियो के त्याग और बलिदान देश की भावी पीढी तक पहुचाने वाले कार्यक्रम आयोजित कराये जाये, ताकि देश की भावी पीढी देश भक्ति की धारा मे बह सकें।
उन्होने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अवसर पर तिरंगे के साथ सेल्फी, वीडियो, रील, फोटो वेबसाइट- harghartiranga.com पर अपलोड की जाये। उन्होने कहा कि हम सबको मिलकर पूर्ण जन सहभागिता के साथ इस अभियान को सफल बनाना है। उन्होने बैठक में उपस्थित स्कूली अध्यापको को निर्देश दिये कि वह अपने स्तर से बच्चो को अमर शहीदो के बलिदान के बारे में विस्तार से बताये, जिससे आने वाली पीढी को प्रेरणा मिले एवं अपने-अपने घरो पर झण्डा लगाने हेतु प्रेरित करे। कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराये। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियो एवं अमर शहीदो ने जो त्याग, बलिदान एवं संघर्ष किया है यह एहसास हमारी आने वाली पीढी को होना चाहिये।
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी समारोह के आयोजन का शुभारम्भ 9 अगस्त से किया जायेगा। इस विषय के सम्बन्ध में मा0 राज्य मंत्री द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के अर्न्तगत स्वतन्त्रता संग्राम की घटनाओ, स्थानो, आजादी के नायको पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, पेन्टिंग कराये और बच्चो को काकोरी ट्रेन एक्शन की घटनाओ की जानकारी दी जाये। उन्होने कहा कि स्कूल, कॉलेजो व समाज सेवी संगठन एवं जन सहभागिता के साथ समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कराये जायेगे। उन्होने कहा कि हम सब को पूरे श्रद्धा भाव के साथ तिरंगा अभियान को सफल बनाना है। उन्होने कहा कि ‘‘एक पेड मां के नाम’’ हम सबको लगाना है तथा पूरे सेवा भाव से उस पेड का रख-रखाव व देखभाल भी करनी हैं।