असम राइफल्स ने 133 शरणार्थियों को घर वापस पहुंचाया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। असम राइफल्स ने जिरीबाम के मोइतेई राहत शिविर में शरणार्थियों को घर भेजा।  मणिपुर के जिरीबाम इलाके में पिछले 6 जून से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है लोग दहशत के कारण सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो गये क़िंगडोंग लीकाई प्राइमरी स्कूल में शरण लेने वाले मोइतेई लोग स्थिति सामान्य होने पर मंगलवार शाम को मानबुंग गांव में अपने घरों में लौट आए। इस दिन 26 पुरुषों, 45 महिलाओं और 62 बच्चों सहित कुल 133 शरणार्थियों को गांव वापस भेजा गया।  मंगलवार शाम को असम राइफल्स, सीआरपीएफ और जिरीबाम पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय शरणार्थियों को उनके घरों में भेज दिया, क्योंकि 1 अगस्त को आयोजित शांति समझौते से क्षेत्र में शांति का मार्ग प्रशस्त हुआ।

Comments