विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त को

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि 14 अगस्त को आईएमए भवन में विभाजन विभीषिका से संबंधित अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत विभाजन विभीषिका के दौरान विस्थापित परिवारों के सदस्यों केा आमंत्रित कर त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में मौन श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके साथ-साथ विस्थापित परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।

गजेन्द्र कुमार ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस हमें न सिर्फ भेद-भाव, वैमनस्य एवं दुर्भावना को खत्म करने की याद दिलाता है बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि प्रदर्शनी स्थल में स्कूली छात्रों का भ्रमण भी करवाएं। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता, तहसीलदार सदर अमित कुमार,  के0एल0अरोडा,  सुरेन्द्र शर्मा, आरके जैन, सुपनीत सिंह सहित डीआईओएस प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post