इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत विद्यार्थी रख सकेंगे अपने अभिनव विचार, 15 सितंबर तक करें आवेदन

 
गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल ने अवगत कराया कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए शुरू की इंस्पायर मानक योजना 2024-25 के अंतर्गत परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थी अपने अभिनव विचार रख सकेंगे। उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में अनूठी पहल की गई है। विज्ञान में रुचि रखने वाले विद्यार्थी 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। 

उन्होंने कहा कि योजना में जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त संस्थाओं के प्रधानाध्यापकों द्वारा बेसिक स्तर पर कक्षा छह से आठ तथा माध्यमिक स्तर पर प्रधानाचार्यों द्वारा कक्षा नौ व 10 के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वेब पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के आनलाइन आवेदन करा सकेंगे। कक्षा छह से 10 तक के वे छात्र छात्राएं शामिल हो सकेंगे, जिनकी विज्ञान में रुचि है और विज्ञान संबंधी शोध में उच्च अध्ययन करना चाहते हैं। उनको प्रोत्साहन के लिए 10 हजार रुपये विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बैंक खाते में आनलाइन भेजे जाएंगे। जिन छात्र- छात्राओं को अवार्ड की राशि मिलेगी, वे विज्ञान के प्रोजेक्ट माडल बनाएंगे, जिनका प्रदर्शन जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में किया जाएगा। प्रदर्शनी में शामिल प्रतिभागियों में से पांच से 10 प्रतिशत प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी के लिए होगा। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में शामिल प्रतिभागियों में से 10 प्रतिशत का चयन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post