मायुम ने इंडेपेंडेंस कप सीजन 2.0 का आगाज किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। सिलचर शाखा द्वारा सर्वप्रथम INDEPENDENCE CUP  SEASON 2.O का आगाज किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच मंडल के उपाध्यक्ष मनीष  कुंभट ओर प्रांतीय खेलकूद सह संयोजक विनीत  जालान,निवर्तमान अध्यक्ष ललित  बोथरा, ओर अध्यक्ष मनोज सोनावत ने रिबन काट के की यह टूर्नामेंट TURF CRICKET के रूप में खेला जाएगा इसमें 8 टीम युवा शक्ति की एवं 2 टीम नारी शक्ति की है और ये टूर्नामेंट 15- 18 अगस्त के बीच मैं खेला जाएगा और इसका फाइनल मुकाबला 18 अगस्त को शाम को होगा। 
FLAG HOSTING का कार्यक्रम भी सुबह 8 बजे मारवाड़ी युवा मंच सिलचर, सिलचर समृद्धि, और सिलचर उदय ने मिलकर CITY SPORTS CLUB मैं किया*। FLAG HOSTING के लिए मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार  जैन,मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मनोज सोनावत,  सिलचर समृद्धि की अध्यक्षा सोनिया बागड़ा,उदय शाखा के सचिव मंदाक्ष गुलगुलिया,एवं सभी शाखाओं के पदाधिकारी  एवं सदस्यों के अलावा मारवाड़ी समाज के गणमान्य व्यक्ति वहां  उपस्थित हुए और ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं नृत्य और संगीत का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा आज मारवाड़ी युवा मंच सिलचर द्वारा हर साल की तरह प्रशासन द्वारा आयोजित 78वे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम जिसका आयोजन DSA ग्राउंड में किया गया वहां पर भी  चाय और पानी पिलाने का कार्य किया गया। इस नेक कार्य मैं  मारवाड़ी युवा मंच सिलचर के पूर्व सचिव कमल जी सारडा ने भरपूर सहयोग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post