शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के ललित कला विभाग ने श्री राम ग्रुप ऑफ कालिजेज के 20 साल पूरे होने पर संस्थान के संस्थापक चेयरमैन डॉ एससी कुलश्रेष्ठ के जीवन पर ललित कला के विद्यार्थियों ने आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया। 20 साल बेमिसाल नाम से आयोजित इस कला प्रदर्शनी मे संस्थान के संस्थापक चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ के जीवन पर आधारित लगभग 50 पोर्ट्रेट्स बनाकर प्रस्तुत की। प्रदर्शनी का शुभारम्भ श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजज के सचिव संकल्प कुलश्रेष्ठ ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे श्री राम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक डॉ एससी कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहें। श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल, श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार, ललित कला विभाग के डायरेक्टर डॉ. मनोज धीमान, श्री राम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डॉ. विनीत कुमार शर्मा, कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के डीन डॉ. निशांत राठी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ललित कला विभाग के डायरेक्टर डॉ. मनोज धीमान ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजज के 20 साल पूरे होने के अवसर पर ललित कला के प्रवक्ता मयंक सैनी के मार्गदर्शन में 28 स्टूडेंट्स की टीम नें 3 महीनों की कड़ी महनत से संस्थान के संस्थापक चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ के जीवन पर आधारित 50 से ज्यादा पोर्ट्रेट्स बनाकर अपनी शानदार कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया के इस कला प्रदर्शनी को आकार से साकार करने मे ललित कला विभाग के विद्यार्थी अनुराधा, कनिष्का, विधि, दीप्ती, अलीशा, दस्तगीर, ज्ञानरंजन, ख़ुशी, वंश, शिवा, सृष्टि, सोनिया, हर्ष, रजनीश, रोशन, रफ़त, आकांशा, प्राची, श्रुति, निदा, अंजलि, हुमेरा, हिमांशी, अनन्या, शगुन, तनीषा, संगम, लाइबा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों नें अपने हुनर और रंगो से प्रदर्शनी में चार चाँद लगा दिए।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियो नें प्रदर्शनी मे भिन्न भिन्न टेक्निक्स से जैसे की वुडेन पोर्ट्रेट, कुबेसिस्म पोर्टेट, चारकोल पोर्टेट, आयल पोर्टरित, डिजिटल पोर्टेट और एक्रेलिक पोर्ट्रेटस आदि पोर्ट्रेट्स बनाये हैं। श्री राम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ एससी कुलश्रेष्ठ ने सभी विद्यार्थिओं को उनके इस प्रयास के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ललित कला विभाग की विभागाध्यक्ष मीनाक्षी काकरान ने इस आयोजन में प्रतिभागियों को बधाई दी। आयोजन में डॉ. अनु, रीना त्यागी, बिन्नू पुंडीर, रजनीकांत, अजित कुमार मन्ना और सोनी श्रीवास्तव का सहयोग रहा।