मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 को मीरापुर में टटोलेंगे कार्यकर्ताओं का मन

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के 10 सीटों के उपचुनाव को बहुत गंभीरता से ले रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं पहल करते हुए उपचुनावों में जीत दर्ज कर अपनी ताकत और प्रासंगिकता दोनों प्रदर्शित करना चाहते हैं। इसी मंशा के साथ योगी आदित्यनाथ गुरूवार 22 अगस्त को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। वह मीरापुर स्थित बीआईटी कालेज में आयोजित सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के मन की टोह लेंगे। बिजनौर के रालोद सांसद चंदन चौहान ने बताया कि उन्होंने लखनऊ में मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान मीरापुर में बड़ी रैली में आने की दावत दी थी, लेकिन फिलहाल मुख्यमंत्री चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मीरापुर आ रहे हैं। 

ध्यान रहे 2022 के विधानसभा चुनावों में सपा समर्थित रालोद उम्मीदवार चंदन चौहान मीरापुर से विधायक चुने गए थे। जो हालिया लोकसभा चुनाव में बिजनौर से रालोद के टिकट पर भाजपा के समर्थन से सांसद चुने गए और उन्होंने मीरापुर सीट से इस्तीफा दे दिया था जिससे मीरापुर विधानसभा सीट रिक्त घोषित कर दी गई। प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों का उपचुनाव होना है लेकिन अभी चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों की घोषणा नहीं की है। इस सीट पर चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के साथ-साथ रालोद-भाजपा गठबंधन और सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होना है। भाजपा-रालोद गठबंधन में संभवतः इस सीट पर रालोद चुनाव लड़ेगी और सपा-कांग्रेस गठबंधन में अभी यह तय नहीं हुआ है कि यह सीट किसके खाते में जाएगी। इस सीट पर सवा लाख के करीब मुस्लिम मतदाता हैं जो निर्णायक रहने वाले हैं इसके अलावा जाट, गुर्जर और सैनी मतदाताओं की बहुलता है। दलित वोटों की संख्या भी काफी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post