हवलेश कुमार पटेल, खतौली। भगवान श्री झूलेलाल जी का 31वां पावन पर्व आयोजित किया गया। इस अवसर पर निकटवर्ती गांव भैंसी स्थित श्री सत्गुरू झूलेलाल स्थल पर आज श्री झूलेलाल सेवा मण्डल के तत्वाधान में जालंधर गद्दीनशीन सुभाष चन्द्र ठक्कर व गुरू मां सविता ठक्कर के सानिध्य में श्री झूलेलाल सेवा मण्डल के तत्वाधान में माता की चौकी का आयोजन किया गया।
श्री झूलेलाल सेवा मण्डल के अध्यक्ष विनोद रहेजा ने बताया कि कल 6 अगस्त को प्रातः 8 बजे हवन यज्ञ, पूर्वाहन 11.30 से 02.30 तक संकीर्तन सहित भण्डारा प्रसाद का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कल सांय 06 बजे भगवान श्री झूले लाल जी की भव्य शोभायात्रा का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा सत्गुरू झूले लाल सेवा स्थल से गंगनहर तक परिकमा करेगी। उन्होेंने सभी धर्म प्रेमियों से उक्त आयोजन मे सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाने की अपील भी की।
आज के कार्यक्रम में नवीन तनेजा, रमेश तनेजा, अमन तनेजा, अंकित अरोरा, रिषभ ठकराल, कपिल ठकराल, दिनेश ठकराल, राजेश, सुमित ठक्कर, रोहित ठक्कर, हरदेश रहेजा, जितेन्द्र अरोरा, मदन छाबडा, संजीव मेहता, राजीव मेहता विनोद रहेजा, मुकेश रहेजा, पलक ठक्कर, साक्षी ठक्कर, किरन ठकराल, रितु मकानी आदि का सराहनीय योगदान रहा।