नगर में धूमधाम से निकली 37वीं महाशिव यात्रा, श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

सचिन गुप्ता, खतौली। बड़ा बाजार स्थित शिव मंदिर निकट भागीरथी धर्मशाला से 37वीं  महाशिव यात्रा आकर्षक झांकियों के साथ बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ ठाकुर सागर सोम ने फीता काटकर किया। यात्रा  बड़े बाजार, जीटी रोड, जानसठ तिराहा, अशोक स्तंभ, पेट रोड, ढाकन चौक और सराय गाड़ी होते हुए मंदिर पर आकर समाप्ति पाई।

यात्रा के दौरान झांकियों ने सभी का मन मोह लिया और भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया। झांकियों में भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही और जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आराधना की। भक्तगणों ने फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत कर रहे थे। 
यात्रा के आयोजन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल ने पूरे मार्ग पर तैनाती कर यातायात को नियंत्रित किया। इसके साथ ही सफाई कर्मियों ने भी पूरी यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था बनाए रखी, जिससे यात्रा मार्ग पर किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई।
मुख्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि इस बार की यात्रा में नए तत्वों को जोड़ा गया था, जिससे श्रद्धालुओं का उत्साह और भी बढ़ गया। सागर सोम ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भक्तों को भगवान शिव की महिमा से अवगत कराना और सामूहिक भक्ति का वातावरण बनाना है। इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता और सद्भावना को बढ़ावा देते हैं।
यात्रा के समापन पर मंदिर परिसर में एक भव्य आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आरती के बाद भक्तों के लिए प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस यात्रा में मुख्य प्रबंधक सौरभ जैन सभासद, राकेश जैन (टीवी वाले), महिपाल सिंह भोवा, जितेंद्र जैन, अंशुल शर्मा, सुनील सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
Comments