सर्व समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में एस-4 बैठक आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, सोनभद्र सर्व समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में समाज के उत्थान विषयक एक बैठक वरिष्ठ नागरिक उमाशंकर सिंह जी की अध्यक्षता में पटेल स्मृति केन्द्र ओबरा में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए ज्ञान जी - सर्व सेवा प्रमुख ने कहा कि मनुष्य के जीवन में उसकी सबसे अमूल्य निधि उसका स्वास्थ्य है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मेनटेन रखने के लिए नियमित व्यायाम -योगासन व पत्र-पत्रिकाओं को पढ़ते रहने के साथ-साथ छोटी -मोटी गोष्ठियों में सहभागिता के साथ ही अपने विचार भी रखने की सोच को भी क्रियान्वयन करना चाहिए। शिक्षा को अमृत रूपी शेरनी का दूध बताते हुए बच्चों को शिक्षा व संस्कार देने की बेस्ट उम्र साढ़े तीन साल से साढ़े ग्यारह या बारह साल बताया। 

उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग के बच्चों को प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा या एक घण्टा समय देकर हर अभिभावक को स्कूल में दिये गये होम वर्क को कराने के साथ ही उन्हें अपने सामने अपने बच्चों को पढ़ाना -लिखाना भी चाहिए और कभी कभी स्कूल जाकर अपने बच्चों की प्रगति के बारे में शिक्षकों से जानकारी लेनी चाहिए। आर्थिक संपन्नता हेतु बिजनेस को प्राथमिकता दिये जाने की अपील करते हुए सरकारी सेवा से रिटायर होने के पूर्व स्वयं का विद्यालय खोलने अथवा एक दूकान की ब्यावस्था कर लेने की उपयोगिता पर विस्तृत रूप से उपस्थित लोगों को अभिप्रेरित किया। बच्चों एवं  महिलाओं में नेतृत्व प्रतिभा के उन्नयन हेतु उन्हें भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में लाने के महत्व को रेखांकित किया गया। बैठक के अंत में ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार अविवाहित बच्चों को मिशन से जोड़ कर उनके भविष्य को संवारने की अपील करते हुए बताया कि इस दौरान पूरा खर्चा संस्था द्वारा वहन किया जायेगा।कोई भी युवा अपनी पढ़ाई जारी रख सकता है, सरकारी - प्राइवेट  नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठ सकता है और नौकरियों में जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि यदि नहीं जा सकता है तो संगठन में पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए एक अच्छा संगठक बन सकता है। संगठन के माध्यम से भविष्य में विधायक -सांसद जैसे प्रतिनिधि बन कर अपना बेहतर जीवन संवार सकता है। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने भी समाज के उन्नयन हेतु अपने अपने सारगर्भित विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए।बैठक का शुभारंभ परंपरागत ध्वज वंदना से किया गया तथा समापन, सभी प्रतिभागियों का ध्वज के समक्ष दाहिना बढ़वा कर ध्वज संकल्प " हम लगन,निष्ठा एवं इमानदारी से समाज एवं राष्ट्र का कार्य करें तथा दुर्गुणों व दुर्व्यश्नों से दूर रहें " दिलाया गया। तत्पश्चात युवा समाज सेवी आनंद पटेल जी द्वारा मुख्य अतिथि ज्ञान जी - सर्व सेवा प्रमुख जी को अपना दल के संस्थापक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोने लाल पटेल की एक प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। उक्त के अलावा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री धनराज सिंह पूर्व अध्यक्ष, आनन्द पटेल *दयालु*,उमेश कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, महेंद्र सिंह,शिव नारायण सिंह,पवन कुमार सिंह,राम दुलारे सिंह,कुन्दन सिंह आदि ने भाग लिया। 

Comments