जनपद में वृहद रोजगार मेला आयोजित, मुख्यमंत्री ने 5 हजार से अधिक युवाओं को दिया नौकरी का उपहार

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद में पहुंचकर यहां आयोजित वृहद रोजगार मेले में 5 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्रों का वितरण कर उन्हे नौकरी का उपहार दिया। इस अवसर पर उन्होने जनपद केा विकास परियोजनाओं जिनमें 15864.66 लाख की 91 विकास परियोजनाओं का लोर्कापण एवं 15771.83 लाख की 55 विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र मीरापुर के गांव कासमपुर खोला में युवाओं के खेल प्रोत्साहन हेतु 777.27 लाख की लागत से बनने वाले एक मिनी स्टेडियम का भी शिलान्यास किया। माननीय मुख्यमंत्री ने आज आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत चयनित पात्रों एवं एमएसएमई उद्यमियों को 30 करोड से अधिक की धनराशि का ऋृण वितरित किया गया।

मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद के विकास के लिए जो परियोजनाएं स्वीकृत की गई है उनसे इस जनपद का विकास होगा। उसका लाभ यहां के निवासियों को मिलेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए पुलिस भर्ती पूरी पारदर्शिता के साथ होने जा रही है जिसमें 60 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होने कहा कि जो नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड करेगा उनकी सम्पत्ति को जब्त किया जायेगा। उन्होनें कहा कि 2017 से पहले दंगे होते थे, छेडछाड होती थी, व्यापारी वर्ग सुरक्षित नही था न ही सम्मान मिलता था। आज बेटी भी सुरक्षित है, व्यापारी भी खुश है और अन्नदाता सिरमौर बनाया जाता है। उन्होने कहा कि मोरना चीनी मिल का सौन्दर्यकरण एवं विस्तारीकरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि आज पौराणिक स्थलों को जोडने का काम किया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुकतीर्थ विकास परिषद का गठन किया गया है। शुकतीर्थ में मां गगा की धारा लाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि आज जनपद के गुड की मिठास सारी दुनिया के बाजारों में है, सभी त्यौहार सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि जनपद को विकास योजनाओं की सौगात प्रदान की है। उन्होने कहा कि विधानसभा क्षेत्र मीरापुर के युवाओं को खेलों के प्रोत्साहन हेतु ग्राम कासमपुर खोला में एक मिनी स्टेडियम का आज शिलान्यास किया गया है। उन्होने कहा कि युवाओं के लिए मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है। प्रदेश के 500 खिलाडियों को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। उन्होने कहा कि खेलो इडिया खेलों के अन्तर्गत जो खिलाडी मेडल जीतेगा, उसे उत्तर प्रदेश सरकार में सरकारी नौकरी प्रदान की जायेगी। 

उन्होंने कहा कि हमारी विकास, युवाओं को रोजगार, सुरक्षा की योजना है। उत्तर प्रदेश के पास सबसे ज्यादा युवा है, उत्तर प्रदेश एक युवा प्रदेश है। आज इस रोजगार मेले में 50 से अधिक कम्पनियों के द्वारा 5 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 150 से अधिक वर्ल्ड क्लास आईटीआई बनाने का कार्य किया गया है। अब प्रदेश में पलायन नही होता बल्कि यहां पर निवेश होता है उघोग लगाये जाते है। उन्होने कहा कि जल्द ही 10 लाख नई एम0एस0एम0ई0 लगाई जायेगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी के माध्यम से उन्हे प्रोत्साहित किया जायेगा। जनसभा को सम्बोधित करने से पूर्व मुख्यमंत्री जी द्वारा रोजगार मेले का अवलोकन कर युवाओं के साथ संवाद भी किया।
कार्यक्रम में विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार,  वसायिक शिक्षा,कौशल विकास एवं उद्यमशीलता स्वतंन्त्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, वन पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री केपी मलिक, उर्जा एवं वैकल्पिक उर्जा राज्यमंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर, सांसद चन्दन चौहान, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद मोहित बेनीवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल, पूर्व सांसद संजीव बालियान, पूर्व सांसद कुंवर भारतेन्द्र, विधायक प्रसन्न चौधरी, विधायक मदन भैया, विधायक राजपाल बालियान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी अभिषेक सिंह सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।    
Comments