शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए चयन परीक्षा के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अन्तिम तिथि 16 सितम्बर 2024 है। उन्होने बताया कि अभ्यर्थी जो जनपद के प्रमाणिक निवासी है और शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उसी जिले में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ रहे है, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित हो रहा है ओर जिसमें वे प्रवेश पाना चाहते है पात्र है। हर कक्षा में शैक्षणिक सत्र मेें पूरा अध्यन किया हो ओर सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 3 ओर 4 उत्तीर्ण किया हो साथ ही 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015(दोनों तारीखें शामिल) के बीच जन्मा हो पात्रता की श्रेणी में है।जिलाधिकारी ने बताया कि पंजीकरण एवं अन्य जानकारी के लिए https://navodaya.gov.in पर लॉगिन कर सकते है।
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये, अन्तिम तिथि 16 सितम्बर