तुलसीपुर और गंगधाड़ी में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, तुलसीपुर में 79.57, गंगधाडी में 64.74 प्रतिशत मतदान हुआ

सचिन गुप्ता, खतौली। तुलसीपुर में ग्राम प्रधान शोबीर सिंह गुर्जर और गंगधाड़ी के प्रधान पंकज चौहान उर्फ सोनू की मृत्यु के बाद कराया गया उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। दोनों गांवों में पुलिस फोर्स मुस्तैद रही। ब्लॉक खतौली के गांवों में मंगलवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में उपचुनाव कराया गया। गांव तुलसीपुर में 79.57 तथा गंगधाड़ी में 64.74 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों गांवों में मतदाताओं ने अपनी पसंद की गांव की सरकार चुनें के लिए मतदान किया। प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया। खतौली क्षेत्र के गांव गंगधाड़ी और तुलसीपुर में प्रधान पद के लिए उपचुनाव कराया गया। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

प्रत्याशियों ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक मतदान के आग्रह किया। मतदान के बाद पोलिंग पार्टीयों ने मतपेटियां ब्लाक में जमा कराई। ज्ञात हो कि तुलसीपुर में ग्राम प्रधान शोबीर सिंह गुर्जर और गंगधाड़ी के प्रधान पंकज चौहान उर्फ सोनू की मृत्यु के बाद उपचुनाव कराया गया है। चुनावी मैदान में तुलसीपुर में दिवंगत प्रधान शोबीर गुर्जर के पुत्र शिवम कुमार व गंगधाड़ी में दिवंगत प्रधान पंकज उर्फ सोनू की भाभी अंजू और माता सरला मैदान में उतारे।  उधर एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सभी पोलिंग पार्टी को निर्देश दिए थे कि शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से मतदान कराया जाए।

Comments