दादीजी की रसोई के तहत 800 भक्तों को भोजन करवाया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा आयोजित दादीजी की रसोई में 800 भक्तों को मिष्ठान के साथ भोजन वितरित किया गया। भंडारा संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि धर्मपरायण डा विकास गरीमा अग्रवाल ने दादीजी की रसोई में महाप्रसाद का आयोजन किया। हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। 11 अगस्त को अन्नपूर्णा घाट से मेहरपुर तक कावङ यात्रा निकाली गई जिसमें बङी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। अध्यक्ष रतनलाल जालान श्रीमती प्रभादेवी दीनेश सरावगी बबीता अग्रवाल खुशबू जालान ने कङकती धुप में सेवा प्रदान की। 
बता दें कि श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा धर्मपरायण सीता देवी रतनलाल जालान द्वारा प्रदत भूमि पर  राणी सती दादीजी सालासर हनुमान शिव पार्वती बाबोसा महाराज एवं राधा कृष्ण के भव्य मन्दिर बनाने के साथ साथ मंदिर में सभी सुविधा उपलब्ध है

Post a Comment

Previous Post Next Post