शहीदों की स्मृति में जनमंच में सांस्कृतिक कार्यक्रम 9 अगस्त को

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल ने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर शताब्दी समारोह मनाए जाने के अवसर पर 09 अगस्त 2024 को जनपद में प्रातः 9 बजे से 100 साइकिल सवार स्वयं सेवकों एवं विद्यार्थियों द्वारा बलियाखेडी ब्लॉक से घण्टाघर होते हुए जनमंच गॉंधी पार्क तक शहीद स्मृति यात्रा निकाली जाएगी। 

डीएम मनीष बंसल ने बताया कि शहीद स्मृति यात्रा में सभी स्वयं सेवकों एवं विद्यार्थियों की साइकिलों पर क्रांतिकारियों द्वारा दिये गये लोकप्रिय नारों की कार्ड बोर्ड की पट्टिकायें रहेंगी। सभी वॉलिन्टियर्स तिरंगा के रंगों की टी-शर्ट में रहेंगे। प्रातः 10 बजे से शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी एवं तिरंगे रंग के 100 गुब्बारे उड़ाकर आयोजन का शुभारंभ किया जाएगा। इसी के साथ पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन होगा। काकोरी के शहीदों की याद में जनपद में दिल्ली रोड पर शहीद स्मृति वाटिका तैयार की जाएगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं स्वतंत्रता आन्दोलन विशेष रूप से काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 
Comments