शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मिडटाउन द्वारा कल तीज फ्यूज़न कार्यक्रम का आयोजन मेरठ रोड स्थित रिसोर्ट पर किया गया, जिसमे क्लब के सदस्यों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतिया दी गयी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 1998 से 2023 तक क्लब द्वारा चयनित तीज क्वींस द्वारा प्रस्तुतियां एवं उनका सम्मान रहा। इस अवसर पर क्लब की वेबसाइट rotarymidtown.com का भी लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की पत्नी विनीता पाटिल रही। उन्होंने कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए सभी को तीज की शुभकामनाये दी।
कार्यक्रम संयोजक शालू गर्ग,नीरा गोयल के अतरिक्त मुक्त अग्रवाल,कनिका अग्रवाल,नीलम शर्मा, द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में की गयी मेहनत के लिए क्लब अध्यक्ष कौशल कृष्ण द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में उमेश गोयल,अरविन्द गर्ग, CA अतुल अग्रवाल, नरेश शर्मा, CA प्रगति कुमार,सुनील गर्ग,सुनील अग्रवाल,निशांक जैन,पंकज अग्रवाल,पियूष अग्रवाल,जगमोहन गोयल, राजकुमार गुप्ता आदि लगभग 70 परिवार उपस्थित रहे। सभी महिलाओ को तीज गिफ्ट भी प्रदान किये गए।