उधार दिए रुपए मांगने पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

सचिन गुप्ता, खतौली।  एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर अपने दिए हुए रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू करदी। थाना मंसूरपुर में गांव मुबारकपुर निवासी अंकुश पुत्र इश्कलाल ने  तहरीर देकर बताया कि उसके अरुण पर तीस हजार चाहिए। वह उनसे कई बार अपने रुपए मांग चुका लेकिन वह रुपए नहीं दे रहा। पीड़ित का आरोप है कि वह 27 जौलाई की प्रातः अमित बैल्डिंग की दुकान पर काम के लिए बैठा था तभी अरुण पुत्र कृष्ण, सावन पुत्र राजू, ऋतिक पुत्र कृष्ण आए ओर धार धार हथियार से हमला करते हुए  मारपीट की। धारदार हथियार से हमला कर  सिर फाड़ दिया। चीख पुकार की आवाज पर बचाने आए लोगों के साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित का आरोप है कि हमलावर जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई। पुलिस ने उक्त मामले में गत रात्रि मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Comments