नृसिंह अखाड़ा में श्रावणी पूर्णिमा पर श्याम भंडारा आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल द्वारा श्रावणी पूर्णिमा के दिन अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित किया गया। धर्मपरायण श्रीमती लाली कंवर जगदीश दान किनीया द्वारा खीर पुलाव का महाप्रसाद 800 भक्तों में वितरित किया गया। समिति ने धर्मपरायण दंपति का आभार व्यक्त किया। भंडारा संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल प्रबंधन समिति के सचिव विकास सारदा  मदन सुमित्रा सिंघल लक्ष्मी नारायण शर्मा रिपुम बाबू मलय भट्टाचार्य सहित कई भक्तों ने सेवा प्रदान की। नृसिंह अखाड़ा में झुलनोत्सव के कारण काफी भीड़ देखी गई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post