मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आज 'यूथ्स अगेंस्ट सोशल एविल्स (YASI)' और 'प्रभाती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट' सिलचर ने संयुक्त रूप से अरुणाबंद चाय बागान में मुफ्त मोतियाबिंद जांच और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। चौधरी आई हॉस्पिटल के आयोजक प्रियम चौधरी की उपस्थिति में डॉ. राहुल जादव और भवतोष देब बर्मन द्वारा कुल 107 गरीब मरीजों की जांच की गई और 33 मरीजों में मोतियाबिंद का निदान किया गया और उनका चौधरी आई हॉस्पिटल में मुफ्त में ऑपरेशन किया जाएगा। इसके साथ ही उस दिन निर्धारित कुछ मरीजों का मुफ्त इलाज भी किया जाएगा, साथ ही आज गरीब मरीजों के बीच मुफ्त दवाएं भी वितरित की जाएंगी।' इस महत्वपूर्ण शिविर को सफल बनाने में यासी 'अरुणवनद क्षेत्रीय समिति' ने सक्रिय भूमिका निभाई है। शिविर प्रभारी दिनेश कहार केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजीव रॉय, उपाध्यक्ष बंदिता त्रिवेदी रॉय, यासी की ओर से अलक कुर्मी, चंदन गोला, गौतम गौड़, मल्लिका ताती, बाबुल कुर्मी व अन्य उपस्थित थे।