देवीकुंड के छात्रों को एक-एक वृक्ष लगाने व उसका संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया

गौरव सिंघल, देवबंद। स्वामी ब्रह्मानंद गौ सेवा ट्रस्ट की वृक्षारोपण श्रृंखला में आज श्रीदेवीकुंड संस्कृत महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान बेल, समी, नीम व आंवले के वृक्ष रोपित किये गये। जिसमें सभी देवीकुंड विद्यालय के छात्रों को एक-एक वृक्ष लगाने व उसका संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर देवीकुंड संस्कृत महा विद्यालय की प्रधानाध्यापक डॉक्टर रजनी देवी द्वारा आंवले का वृक्ष व विद्यालय अध्यापक योगेश शर्मा द्वारा बेल व समी का वृक्ष रोपित कर सभी विद्यार्थियों को इसके लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष हिमांशु भारद्वाज ने छात्रों से एक-एक वृक्ष जरूर लगाए जाने का आह्वान किया। इस दौरान पंडित योगेश शर्मा, पंडित ओमेन्द्र वशिष्ठ, पंडित अमित कौशिक, प्रधानाध्यापक रजनी, अध्यापक योगेश शर्मा, जोनी पाठक, हिमांशु भारद्वाज और सभी छात्र मौजूद रहे।

Comments