सचिन गुप्ता, खतौली। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की मासिक बैठक का आयोजन दयालपुरम स्थित कार्यालय पर किया गया, जिसमें मथुरा में होने वाली पंचायत पर विस्तार से बातचीत की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने की। बैठक का संचालन चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉक्टर अंकुर प्रकाश गुप्ता "मानव" द्वारा किया गया। इन सभी मंचासीन अतिथियों ने विभिन्न मुद्दों पर आपसी विचार-विमर्श किया और संगठन की आगामी रणनीतियों पर चर्चा की। बैठक में 26-27 अगस्त को मथुरा में होने जा रही महा पंचायत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करना, संगठन के विस्तार पर विचार करना, और आवारा पशुओं द्वारा खेतों में किए जाने वाले नुकसान, खाद की आपूर्ति में आ रही दिक्कतों, और कीटनाशक दवाइयों में हो रही धांधली के समाधान जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे।
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह के जन्मदिवस पर सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिससे संगठन में उनके नेतृत्व और योगदान को सराहा गया। बैठक में सभी सदस्यों ने एकजुटता और संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया, जिससे आने वाले समय में संगठन के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रेरणा मिली। बैठक में कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें जिला सलाहकार मनोज राजपूत, पंडित बृजेश कुमार, वरिष्ठ महासचिव आस मोहम्मद, युवा जिला अध्यक्ष आकाश पुंडीर, जिला महासचिव अनुज बंसल, युवा महासचिव कपिल राणा और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव शाहरुख अल्वी शामिल रहें।