कम्पनी बाग में हुई शहीद स्मृति वाटिका की स्थापना

गौरव सिंघल, सहारनपुर। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वी वर्षगांठ के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रयोग प्रशिक्षण केन्द्र कम्पनी बाग में राज्यमंत्री बृजेश सिंह, नगर विधायक राजीव गुम्बर, जिला पंचायत अध्यक्ष  मांगेराम चौधरी, पदमश्री योग गुरू भारत भूषण, नगर पालिका चेयरमैन देवबन्द विपिन गर्ग, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रधान मुख्य वन संरक्षक अशोक कुमार आई0एफ0एस0 द्वारा शहीद स्मृति वाटिका की स्थापना करते हुए 101 पौधों का रोपण किया गया। 

कार्यक्रम में राज्यमंत्री द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वी वर्षगांठ के अवसर पर स्वंतत्रता आन्दोलन से सम्बन्धित अनेक एतिहासिक घटनाओं के बारे बताया। उन्होने कहा कि काकोरी की घटना अत्यन्त महत्वपूर्ण रही है, देश की स्वतंत्रता हेतु संघर्ष प्रारम्भ करने के लिए हथियारों को एकत्र करने के लिए धन की आवश्यकता थी, जिस कारण 09 अगस्त 1925 को सहारनपुर-लखनऊ पैसेन्जर रेल को क्रान्तिकारियों ने आलमनगर एवं काकोरी के मध्य ट्रेन की जंजीर खींच कर रोक दिया। इस घटना ने ब्रिटिश सरकार की नींव हिला दी। काकोरी ट्रेन एक्शन में कुल 26 क्रान्तिकारी मौजूद थे। उनमें से अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिडी, अशफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल, चन्द्रशेखर आजाद एवं अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वी वर्षगांठ के अवसर पर शिवालिक वन प्रभाग, सहारनपुर की मोहण्ड, बडकला एवं शाकुम्भरी के अन्तर्गत चयनित स्थलों एवं समस्त अमृत सरोवरो पर 100-100 पौधों का रोपण किया गया। काकोरी ट्रेन एक्शन में सम्मिलित हुए क्रान्तिकारियों को याद किया गया एवं उनकी शौर्य पूर्ण गाथा का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों, जनमानस, छात्र-छात्राओं एवं विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक सुश्री श्वेता सेन, उप प्रभागीय वनाधिकारी शिवालिक राकेश चन्द्र यादव एवं श्रीमती संवेदना चौहान सहित समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित जन प्रतिनिधि एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्थानीय जनमानस व स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Comments