जिला एकीकरण समिति की बैठक आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला विकास अधिकारी मत्सय नाथ द्विवेदी ने सदन को विभाग द्वारा संचालित योजनाओ के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस मनाया जाता है। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस 31 अक्टूबर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके लिए शासन द्वारा प्रत्येक जनपद को रूपये 5,000-00 की दर से पूरे प्रदेश में कुल रूपये 3.50 लाख स्वीकृत किया जाता है। इस धनराशि का उपभोग जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया जाता है, जिसके लिए पत्र निर्गत किये जा चुके है। जिसमें सांस्कृतिक, खेल-कूद से सम्बन्धित कार्यक्रम किये जाते हैं। 

उन्होने बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देश पर प्रति वर्ष भूतपूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के जन्म दिवस के उपलक्ष में 19 से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जाता है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा कौमी एकता सप्ताह का आयोजन किया जाता है, जिसके लिये पत्र निर्गत किये जा चुके है। उन्होने बताया कि अन्तर्जातीय व अन्तर्धार्मिक विवाह प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत ऐसे विवाहित जोडो जिनका एक पक्ष अनुसूचित जाति से सम्बन्धित है, को इस योजना के अन्तर्गत अन्तर्जातीय विवाह तथा ऐसे विवाहित जोड़ो, जो विवाह के पूर्व अलग-अलग धर्म को मानने वाले रहे हो, को अन्तर्धार्मिक विवाह की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे दम्पत्ति को प्रोत्साहन स्वरूप रूपयें - 50,000-00 का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र तथा एक मेडल इत्यादि मण्डल आयुक्त के स्तर से दिये जाने का प्राविधान है, इसके अन्तर्गत 01 आवेदन प्राप्त हुआ है, जो लखनऊ प्रेषित कर दिया गया है। 

उन्होने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरूस्कार योजना के अन्तर्गत प्रदेश में निवासरत जन सामान्य में से कोई एक महानुभाव, जिन्होंने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस दिशा में सतत् संलग्न रहे हों, का अभिज्ञान कर शासन द्वारा उन्हें गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरूस्कार के रूप में सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से रूपये 1.00 लाख का नकद पुरस्कार तथा एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार गुरू गोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस पर अर्थात 5 जनवरी को प्रदान किया जाता है। उन्होने बताया कि महान विभूतियों के जन्म दिन पर राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के जनपदो के ऐसे ज्ञात-अज्ञात महानुभाव जिसने साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सामाजिक एकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो व उनका जन्म दिन धन के अभाव में नही मनाया जाता है के निमित्त प्रत्येक जनपद को धनराशि आवंटित की जाती है। जिसका उपयोग स्वंय जिला प्रशासन या जनपद की प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनो के माध्यम से किया जाता है। उक्त कार्यकम हेतु जनपद को 35000/00 हजार रूपये की धनराशि आवंटित है।

जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा विभाग आदि ने अपने-अपने विभाग में उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के बारे में संक्षिप्त रुप से जानकारी दी। राष्ट्रीय एकीकरण के सदस्यो ने मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत को अवगत कराया कि बहुत से ऐसे लोग है जिनको योजनाओ की जानकारी नही है ऐसे लोगो को विभिन्न विभागो में सरकार द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी के लियें पम्प्लेट आदि उपलब्ध कराये जाये, जिससे छोटे-छोटे कार्यक्रमो के माध्यम से आम-जन को पम्प्लेट उपलब्ध कराये जा सके, और उस योजना का लाभ ले सके। जिस पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत ने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओ की जानकारी के पम्प्लेट राष्ट्रीय एकीकरण समिति के सदस्यो को उपलब्ध कराया जाये। उन्होने राष्ट्रीय एकीकरण समिति के सदस्यो से कहा कि जिस तरह आपने कोविड काल में सहयोग करते हुए कार्य किया है, उसी तरह आगे भी कार्य करे जिससे हमारा जनपद में भाई-चारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।
राष्ट्रीय एकीकरण समिति के सदस्य डा0 कंचन प्रभा शुक्ला, डा0 विवेक कुमार, तनवीर आलम, होतीलाल शर्मा, बीना शर्मा, सरदार बलन्दिर सिंह, ज्ञानी गुरबचन सिंह आदि ने राष्ट्रीय एकीकरण के सम्बन्ध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये तथा सुझाव भी दिये, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सुझाओ पर अमल करने का अश्वासन दिया।
बैठक में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी तथा राष्ट्रीय एकीकरण के सदस्य आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post