मेपल्स एकेडमी स्कूल में तीज का पर्व बडे धूमधाम के साथ मनाया

गौरव सिंघल, देवबंद। मेपल्स एकेडमी में तीज का त्यौहार बडे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्या  डाॅ0 चित्रा जोशी द्वारा माँ सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया तथा कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। शिक्षिका अंजली त्यागी ने विद्यार्थियों को तीज के त्यौहार के महत्व तथा उसको परंपरागत तरीके से मनाने के बारे में बताया। कक्षा 6 से 8 की छात्राओं ने राधा-कृष्ण गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कक्षा 9 की छात्रा शुभकामना ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। 

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डाॅ0 चित्रा जोशी ने सभी को तीज की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में त्यौहारों का विशेष महत्व है। यह त्यौहार ही हमारा संस्कृति का परिचायक है, हमें इन्हें हर्षोल्लास से मनाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Comments