उपचुनाव में शिवम और सरला ने मारी बाज़ी

सचिन गुप्ता,  खतौली। बृहस्पतिवार को खतौली क्षेत्र के दो गांव गंगधाडी और तुलसीपुर में हुए उपचुनाव की मतगणना संपन्न हुई। सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना करीब ग्यारह बजे पूरी हो गई। इस उपचुनाव में तुलसीपुर गांव से शिवम विजयी घोषित हुए, जबकि गंगधाडी गांव से सरला ने जीत का परचम लहराया। 

बता दें कि खतौली क्षेत्र के इन दोनों गांवों में प्रधानों के असामयिक निधन के कारण सीटें खाली हो गई थीं, जिन पर दो दिन पूर्व उपचुनाव कराए गए थे। बृहस्पतिवार को खतौली ब्लॉक पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई और तीन घंटे में पूरी हो गई। तुलसीपुर में शिवम ने 420 मतों के साथ प्रधान पद पर जीत दर्ज की, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद को 334 मत मिले। इस तरह शिवम ने 85 मतों से बाजी मारी। शिवम की जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। वहीं, गंगधाडी गांव में सरला को 1304 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सतीश को 576 मत ही प्राप्त हुए। सरला ने 728 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। जीत के बाद सरला और उनके परिवार ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और विकास कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान मतगणना केंद्र पर पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी गई थी। सीओ खतौली रामाआशीष यादव ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के चलते मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post