गौरव सिंघल, नागल। स्टेट हाईवे पर बाइक और साइकिल की भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कपासी निवासी रविदत्त पुत्र सुलेखचंद 32 अपनी होंडा शाइन बाइक संख्या UP11/BD/6207 पर सवार होकर अपनी पत्नी सरिता 27 वर्ष, शिवांश 6 वर्ष व बेटी रिया 8 वर्ष के साथ अपनी ससुराल नैनसोब जा रहा था कि जैसे ही वह नागल से पहले एमएलडी स्कूल के निकट पहुंचा तो कट के सामने अचानक साइकिल सवार बबलू पुत्र इंद्रसैन 44 वर्ष निवासी बढ़ेडी थाना नागल से उनकी जोरदार भिडंत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां साइकिल सवार बबलू की हालत गंभीर बताई जा रही है।