राजपूत चेतना मंच कार्यकताओं ने भीम आर्मी कार्यकर्ता द्वारा क्षत्रिय एवं सवर्ण के खिलाफ दिए गए भाषण पर जताया रोष

गौरव सिंघल, देवबंद। भीम आर्मी कार्यकर्ता द्वारा क्षत्रिय एवं सवर्ण समाज के खिलाफ की गई आपत्तिजनक बयानबाजी से राजपूत समाज में रोष व्याप्त है। राजपूत चेतना मंच के कार्यकताओं ने एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा को ज्ञापन देकर आरोपित भीम आर्मी कार्यकर्ता के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। काफी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम अंकुर वर्मा को ज्ञापन दिया। 

कार्यकर्ताओं ने बताया कि तीन दिन पहले भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने एक धरना-प्रदर्शन के दौरान राजपूत व सवर्ण समाज के खिलाफ जमकर जहर उगला था। जिसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी जमकर प्रसारित हो रही है। इस अनर्गल बयानबाजी से क्षत्रिय समाज आहत है। संगठन संचालकों की सहमति से ऐसे लोग समाज में वैमनस्य फैलाने और जातीय संघर्ष कराने का कुत्सित प्रयास कर रहे हे। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। ज्ञापन देने वाले अधिवक्ता ठा. सुरेंद्रपाल सिंह, कुलदीप राणा, मोहित, सत्य, अक्षय, रवि, रूप सिंह, सुधीर और अमरीश समेत आदि मौजूद रहे।  


Post a Comment

Previous Post Next Post