गौरव सिंघल, सहारनपुर। केदारनाथ में बादल फटने से सहारनपुर के श्रद्धालु की मौत हो गई है जबकि तीन श्रद्धालु अभी भी लापता हैं। एक परिवार घायल होने के बाद सकुशल लौट आया है। ध्यान रहे केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 31 जुलाई की रात आई आपदा के बाद विभिन्न बचाव दलों ने विभिन्न स्थानों पर फंसे करीब पांच हजार लोगों का बचाव किया। पैदल मार्ग पर लिंगचैली के पास थारू शिविर में मलबे से एसडीआरएफ की टीम ने सहारनपुर के 25 वर्षीय युवक शुभम कश्यप का शव बरामद किया। चार यात्री दो बच्चों समेत वहां से सकुशल घर लौट आए हैं।
सरसावा के मोहल्ला काजियान निवासी शिवकुमार गुप्ता पुत्र मांगेराम गुप्ता अपनी पत्नी पूजा गुप्ता, बेटे सार्थक गुप्ता, भाई अंकित गुप्ता, भाभी नैना और ममता, भतीजे विजय गुप्ता, दीपाशु, अर्नव, सृष्टि के साथ 30 जुलाई को केदारधाम की यात्रा को निकले थे। 31 जुलाई की रात को मंदिर जाने के लिए चढ़ाई करने के दौरान रामबाड़ा में बादल फट गया। जिसमें पानी के तेज बहाव में पूजा गुप्ता और सार्थक बहने लगे। बड़ी मुश्किल से दोनों को पानी से खींचकर बाहर निकाला। नैना पानी में बहकर आए पत्थर से टकराने पर गंभीर रूप से घायल हो गई। इन लोगों को हेलीकाप्टर के द्वारा निकाला गया। सुरक्षित घर पहुंचे इन लोगों ने बताया कि बादल फटता देखकर उनकी रूह भी कांप गई और पानी के बहने के दौरान जीवन की आस ही छोड़ दी थी।