बस पर फायरिंग करने का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

गौरव सिंघल, देवबंद।सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल की बस पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने आज एक और तीसरे वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  इससे पूर्व पुलिस मुख्य नाबालिग आरोपी समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। 

बता दे कि बीते दिनों सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल की बस पर बुलेट और बाइक सवार पांच लोगों ने मकबरा गांव के समीप फायरिंग कर दी थी। जिसमें कई गोलियां बस की बॉडी में जाकर लगी थी। इसमें कई छात्र गोली लगने से बाल-बाल बच गए थे। इस मामले में बस ड्राइवर रवि कुमार की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस इस मामले में मुख्य नाबालिग आरोपी  और विशु उपाध्याय (22) को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आज थाना सरसावा के गांव झबीरण निवासी आदित्य को रेलवे रोड स्थित संत विहार कालोनी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आदित्य के पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपी अभी और वांछित है। पुलिस जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post