वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार मदन सिंघल को मायुम शिलचर टाइंटस ने सम्मानित किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार और समाजसेवी  मदन सिंघल के जन्मदिन के पर मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटंस ने उनके घर पर जाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उनकी पत्नी सुमित्रा सिंघल और बेटी स्नेहा सिंघल (जो कि एक फिल्म अभिनेत्री और निर्देशक हैं) ने दिल से अतिथि सत्कार किया। टाइटंस के अध्यक्ष अमित बरडिया, विवेक मरोटी, पंकज मालू, पंकज सेठिया, धीरज जैन, जीतू मरोटी ने ईश्वर से मदनजी सिंघल के दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की एवम उनके  योगदान के लिए सम्मानित किया । उतरीय एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। मदन सिंघल ने मारवाड़ी युवा मंच शिलचर के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विकट परिस्थितियों में भी सदैव राष्ट्र हित को सर्वोपरि समझ कर काम करने से ही आने वाली पीढ़ी याद करेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post