मच्छरों की तादाद बढ़ी, जुलाई माह में करीब तीन सौ घरों में डेंगू का लार्वा मिला

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिले में मच्छरों की तादाद बढ़ती जा रही है। पिछले जुलाई महीने में ही करीब तीन सौ घरों में डेंगू का लार्वा मिल चुका है। सबसे ज्यादा लार्वा घरों में फ्रिज की ट्रे और कूलरों में पाया गया है। ऐसे में लोगों को मच्छरों के कारण फैलने वाली बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। 

बता दे कि स्वास्थ्य विभाग ने एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर पहुंचे। सर्वे और जागरुकता के बावजूद लोगों के घरों में लार्वा मिलने के मामले बढ़ रहे हैं। विभाग ने लार्वा मिलने पर 100 रुपये से पांच हजार रुपये तक का जुर्माना भी तय किया है। अगर किसी घर में लार्वा अधिक मात्रा में पाया जाता है, तो उस पर जुर्माने की राशि बढ़ाई जाएगी। डेंगू का लार्वा फ्रिज की ट्रे, कूलरों और गमलों में मिलता है। इसके बाद भी लोग गंभीर नहीं है। लोग कूलरों, फ्रिज की ट्रे और गमलों की सफाई नहीं करते। हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक जिले में डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया है। 

बता दे कि अचानक सिर में तेज दर्द व बुखार का होना, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, गंभीर मामलों में नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना, जी मचलाना और उल्टी का आना, आंखों के पीछे दर्द होना। बता दे कि  डेंगू फैलाने वाला मच्छर साफ पानी में पनपता है। घर पर कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने के पानी का बर्तन, फ्रिज की ट्रे, नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन व टायर आदि में पनप सकता है। पानी से भरे हुए बर्तनों व टंकियों आदि को ढक कर रखें। सप्ताह में एक बार खाली जरूर करें।

Comments