कर्जदारों से परेशान युवा पत्नी सहित नहर में कूदा

गौरव सिंघल, सहारनपुर। बेतहाशा कर्ज से परेशान एक युवा व्यवसायी ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। किशनपुरा निवासी 32 वर्षीय सौरभ बब्बर ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था और उसका कर्ज़ और ब्याज चुकाते-चुकाते वह परेशान हो गए थे। परेशान सौरभ ने अपनी पत्नी के साथ बहादराबाद नहर में कूद गए, सौरभ का शव तो बरामद हो गया है, जबकि उनकी पत्नी की तलाश जारी है। आत्महत्या से पहले सौरभ ने सुसाइड नोट भी लिखा है जो बरामद कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post