बराक हिंदी साहित्य समिति की कार्यकारिणी की सभा आयोजित
मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। हिंदी भवन में आज समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा की अध्यक्षता में बराक हिंदी साहित्य समिति की कार्यकारिणी की सभा आयोजित की गई। सभा में सबसे प्रथम महासचिव दुर्गेश कुर्मी द्वारा पिछले सभा का विवरण पढ़कर सुनाया गया। सभा में यह निर्णय लिया गया कि 11 अगस्त रविवार को विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। उस दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे लखीपुर के पूर्व विधायक एवं असम चाय निगम के अध्यक्ष राजदीप ग्वाला। हिंदी भवन में छात्रावास शीघ्र प्रारंभ हो, इसलिए अध्यक्ष ने सभी को सहयोग करने के लिए अनुरोध किया है। आज की इस कार्यकारिणी सभा में उपस्थित थे। कन्हैयालाल सिंगोदिया, युगल किशोर त्रिपाठी, अरुण महतो, प्रमोद जायसवाल, अनुप पटवा, राजाराम कोईरी, कमला सोनार, अपर्णा तिवारी, अजय यादव, बंशीलाल भाटी एवं राजन कुँवर उपस्थित थे।