अपर पुलिस महानिदेशक ने किया थाना चरथावल का वार्षिक निरीक्षण, ग्राम प्रहरियों को वितरित किये छाते, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ध्रुवकान्त ठाकुर द्वारा आज थाना चरथावल का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम गार्द द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक को सलामी दी गयी, जिसके उपरान्त ADGP द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया, जिसमें आने वाली पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान के उल्लेखित विवरण के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, बैरक का निरीक्षण किया। उन्होंने मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ सफाई व रख रखाव का निरीक्षण किया व थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई तत्पश्चात पुलिसकर्मियों के खाने पीने की व्यवस्था के लिए संचालित मेस का निरीक्षण किया गया जिसमें मैस की साफ सफाई व गुणवत्ता संतोषजनक मिली। 
उन्होंने पुलिसकर्मियों को प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने शराब, मादक पदार्थ, खनन, पशु, वन भू-माफिया आदि माफियाओं के बारे में जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो में संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि0 के अभियोगो में वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की।  उन्होंने गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव जनपद मे खनन, शराब/अवैध मादक पदार्थ तस्कर, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कडी कानूनी कार्यवाही करने एवं हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चैकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। 
अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा थाना परिसर में खडे माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल को निर्देशित किया गया।  उन्होंने थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों से वार्ता की तथा उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। ADGP द्वारा पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु थाना प्रभारी चरथावल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।  उन्होंने ग्राम प्रहरियों को छाता वितरित किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस उपाधीक्षक गोपन सुशील कुमार गुप्ता सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post