एसीजेएम ने उपकारागार की व्यवस्थाओं को परखा, जेल प्रशासन को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

गौरव सिंघल, देवबंद। एसीजेएम सरदार परविंदर सिंह ने उपकारागार का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा व जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जेल में सभी कुछ सामान्य मिला। निरीक्षण के दौरान एसीजेएम ने पुरूष बैरक, महिला बैरक व जेल अस्पताल का  निरीक्षण कर कैदियों का हालचाल व उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने जेलर को छोटी धाराओं में बंद कैदियों के प्रार्थना पत्र आगामी लोक अदालत के लिए भेजने व जेल में फांगिग कराने के निर्देश दिए। साथ ही सरकारी वकील उपलब्ध कराने के लिए उन कैदियों के प्रार्थना पत्र भी लेने को कहा जो वकील करने में सक्षम नहीं है। 

एसीजेएम ने कैदियों से उनके मिलने वाले खाने के बारे भी पूछताछ की, जिसमें कैदियों ने संतोषजनक उत्तर दिया। जेलर महेन्द्र पाल ने एसीजेएम परविंदर सिंह को बताया कि जेल में कुल 147 कैदी बंद है जिनमें 2 विदेशी कैदियों समेत 141 पुरूष व 6 महिला कैदी है।  निरीक्षण के दौरान कैदियों ने कारागार प्रशासन से कोई समस्या नहीं होना बताया। इस दौरान जेलर महेंद्रपाल, उप जेलर कल्पना, उप जेलर राजकुमार, जेल वार्डर एवं अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।


Comments